मुंबई, 26 मई। अभिनेता संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने ऐसे सम्मान से नवाजा है जिसे आज से पहले किसी भी बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस को नहीं दिया गया। दरअसल, संजय दत्त को यूएई गोल्डन वीजा दिया गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर दो फोटो पोस्ट कर दी है। सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाथ में गोल्डन वीजा लिए नजर आ रहे हैं, उनके दाहिनी तरफ यूएई के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अहमद अल मारी खड़े दिखाई दे रहे हैं।