After Covid serious symptoms in hindi: The appearance of corona changed after the year 2021 is now scaring people. Different types of variants and then black, white and yellow fungus are making people sleep in death. How terrible the second wave of coronavirus is proving in India can be gauged from the daily deaths. As we know that these days Corona patients are recovering at home, so it is important that the precautions are also equal. But once after recovering from corona, some symptoms start appearing again, then understand that the situation is going to be serious. According to experts, these three symptoms that appear after recovering from corona can make anyone a victim of death. So let's know what symptoms, which can be taken even after recovering from corona.
After Covid serious symptoms in hindi : साल 2021 में म्यूटेशन के बाद बदला हुआ कोरोना का स्वरूप अब लोगों को डरा रहा है। आए दिन तरह-तरह के अलग वेरिएंट और फिर ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस का कहर लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर कितनी भयंकर साबित हो रही है इसका अंदाजा रोजाना हो रही मौतों से लगाया जा सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि इन दिनों कोरोना के मरीज घर में ही ठीक हो रहे हैं इसलिए जरूरी है कि सावधानी भी बराबर की हो। लेकिन एक बार कोरोना से ठीक होने के बाद फिर से कुछ लक्षण दिखाई देने लगे तो समझ लीजिए हालात गंभीर होने जा रहे हैं। एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना से ठीक होने के बाद दिखाई देने वाले ये तीन लक्षण किसी को भी मौत का शिकार बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से लक्षण, जो कोरोना से ठीक होने के बाद भी ले सकते हैं जान ।
#PostCovidRecoveryDeadlySymptoms