Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal inaugurated first drive-in COVID-19 vaccination centre, located at Vegas Mall in Sector 12 of Dwarka. Several families were seen reaching the centre in their cars to get their shots.
देश में Coronavirus की दूसरी लहर भारत में तबाही मचा रही है. रोजाना लाखों नए मरीज सामने आ रहे हैं. मामले भले ही कम हुए हो लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। लेकिन अब कुछ दिनों से मामलों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि ये मामले भी भयावह है। गौरतलब है कि Delhi में मामले कम हुए हैं इस बीच दिल्ली में आज से drive through vaccination centre शुरू हो गया है।
#COVID19 #ArvindKejriwal #DriveinVaccination #CovidVaccine