Mehidy Hasan Miraz moved up 3 places to a career-best No. 2 spot in the ICC ODI Ranking after two match-winning performances against Sri Lanka in the ongoing home series in Dhaka. Mehidy has become only the 3rd Bangladesh bowler to be ranked among the top 2 in the ICC ODI Rankings.Mehidy has been the wrecker-in-chief for Bangladesh in the ODI series against Sri Lanka.
कोरोना की वजह इंटरनेशनल क्रिकेट बहुत कम खेला जा रहा है, कोरोना ने क्रिकेट को पूरी तरह से रोका तो नहीं है लेकिन उसकी रफ्तार कम कर दी है, इस बीच आईसीसी ने वनडे इंटरनेशनल गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी कर दी है, रैंकिंग में हाल फिलहाल क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों को फायदा मिला है, बांग्लादेश ने हाल के दिनों में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली और रैकिंग्स में उनके गेंदबाजों को फायदा मिला है, इसमें बांग्लादेश के दो गेंदबाजों को जबर्दस्त फायदा मिला है, हालांकि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 737 अंकों के साथ नंबर-1 वनडे गेंदबाज बने हुए हैं।
#ICCODIRankings #MehidyHasan #JaspritBumrah