जयंत चौधरी की ताजपोशी पर बधाईयों का दौर जारी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दी जयंत को बधाई
अखिलेश यादव ने फोन पर की जयंत चौधरी से बात
आगामी सफर के लिए दीं जयंत चौधरी को शुभकामनाएं
2022 विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर हुई चर्चा
RLD नेता चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है…जयंत चौधरी की ताजपोशी के बाद अब बधाईयों का दौर चल रहा है और एक के बाद एक बड़े नेता जयंत चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनसे बात कर रहे हैं और बधाईयां दे रहे हैं…इसी कड़ी में सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी जयंत चौधरी से बात की और उनके आगामी सियासी सफर के लिए शुभकामनाएं दी…सूत्रों की माने तो इस मौके पर दोनों नेताओं की फोन पर लंबी बातचीत हुई और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की गई…जयंत चौधरी के साथ अखिलेश यादव के संबंध काफी मित्रवत हैं और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में RLD के साथ सपा ने गठबंधन भी किया था…ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव में भी सपा RLD का गठबंधन होने के प्रबल संकेत हैं और सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच गठबंधन को लेकर भी बातचीत की गई…आपको बता दें कि जयंत चौधरी से पहले उनके पिता चौधरी अजीत सिंह RLD प्रमुख थे…लेकिन कोरोना होने की वजह से उनका निधन हो गया…जिसके बाद जयंत चौधरी की ताजपोशी की कोशिशें तेज हुईं थी…जयंत चौधरी को कल सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है…जयंत चौधरी युवा नेता हैं और काफी सक्रिय भी रहते हैं…किसान आंदोलन को लेकर भी जयंत चौधरी काफी सक्रिय रहे हैं और लगातार सक्रियता के साथ मामले पर काम कर रहे हैं…किसानों के मुद्दे पर जयंत चौधरी की सक्रियता का ही असर था कि पश्चिमी यूपी में RLD को पंचायत चुनावों में बड़ी सफलता मिली और कई जिलों में पार्टी ने जीत दर्ज की है…ऐसे में अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जयंत चौधरी और सक्रिय दिखेंगे और पार्टी को मजबूती देने के लिए कमर कस के तैयार है…ब्यूरो रिपोर्ट