कोरोना महामारी को हराने के लिए सरकार एक तरफ टीकाकरण पर जोर दे रही है तो वहीं कुछ लोग अफवाह फैलाने में भी जुटे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फ्रेंच नोबेल विजेता के हवाले से कहा जा रहा है कि कोरोना टीका लगवाने वाले लोगों की दो साल के अंदर मौत हो जाएगी। अब सरकार ने इस दावे को पूरी तरह झूठा बताते हुए कहा है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। वायरल पोस्ट में नोबेल विजेता लूक मोनटागनाइर के हवाले से कहा गया है कि टीका लेने वाले सभी लोगों की मौत 2 साल के भीतर हो जाएगी। किसी भी तरह का टीका लेने वालों के बचने की कोई संभावना नहीं है। वायरोलॉजिस्ट के हवाले से यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को टीका लग चुका है उनके इलाज की कोई संभावना नहीं है।
To defeat the Corona epidemic, the government is insisting on vaccination on one side, while some people are also busy spreading rumors. A post on social media is becoming increasingly viral, with the French Nobel laureate being quoted as saying that people who get the Corona vaccine will die within two years. Now the government has said that the vaccine is completely safe, claiming that this claim is completely false. The viral post quoted Nobel laureate Luc Montagnier as saying that all people taking the vaccine would die within 2 years. There is no possibility of those taking any kind of vaccine. It has also been quoted by the virologist that there is no possibility of treatment for those who have been vaccinated.
#CoronaVaccinePIBFACTCHECK