Cyclone Yaas Updates: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास (Cyclone Yaas) बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा। बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा। चक्रवात के टकराने के बाद भारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।