In summer, many things that are eaten in our kitchen often dry up and go bad. Which we later throw in the garbage but there are many things that can be used even after drying. Today we are after the dried lemon. Do not do this now if you think of freeze or kitchen and think that you throw dried lemons in the garbage. Let me tell you that many minerals like calcium, iron, manganese, phosphorus, potassium present in dried lemons are also very beneficial for the skin with health. Let's know how to use dried lemon.
गर्मियों में अकसर हमारे किचन में खाने पीने वाली कई चीज़ें बहुत जल्द सूख कर खराब हो जाती हैं। जिसे हम बाद में कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन ऐसी कई चीज़ें है जो सूखने के बाद भी काम में लाई जा सकती हैं। आज हम बाद कर रहे हैं सूखे हुए नींबू की। अगर आप भी फ्रीज़ या किचन में सूखे हुए नींबू को खराब समझ कर कूड़े में फेंक देती हैं तो अब ऐसा न करें। बतां दें कि सूखे हुए नींबू में मौजूद कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, फॉसफोरस, पोटैशियम जैसे कई मिनरल्स सेहत के साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं सूखे हुए नींबू केका कैसे इस्तेमाल करें।
#SukheNimbuKaKyaKare