दुनिया की फार्मेसी कैपिटल (Pharmacy Capital) कहे जाने वाले भारत में कोरोना टीके (Covid Vaccine) की कमी हो गई है...कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की कमी की वजह से देश के कई राज्यों में 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना (vaccination Drive) फिलहाल रोक कर दी गई है। सवाल यह है कि दुनिया की फार्मेसी कैपिटल (Pharmacy Capital) कहे जाने वाले भारत में कोरोना टीके की कमी क्यों हो गई है?