अधिकांश लोग इस बात से परिचित हो चुके हैं कि कोविड-19 का टीका बाजू के ऊपर लगाया जाता है। मगर, ज्यादातर टीके मांसपेशियों में दिए जाते हैं, जिन्हें इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के रूप में भी जाना जाता है। जबकि पोलियो का टीका, रोटावायरस भी एक तरह की वैक्सीन है, जिसकी ड्राप मुंह से दी जाती है। इसके अलावा मीसल्स, मम्पस, रूबेला, खसरा, कंठमाला को त्वचा के ऊपर दिए जाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कोरोना वैक्सीन हाथ में क्यों लगाई जा रही है, क्या इसकी कोई खास वजह है? चलिए आपको बताते हैं इसका कारण | क्या अलग-अलग हाथ में लगवा सकते हैं दोनों डोज?
#CoronaVaccine #Coronavirus