Yuzvendra Chahal's wife Dhanashree Verma on Saturday took to Instagram to share a picture with her husband and India skipper Virat Kohli, with all three of them smiling for the camera. Dhanashree Verma took to her official Instagram handle to post pictures with Indian skipper Virat Kohli and her spinner husband Yuzvendra Chahal.
भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। धनश्री के साथ इस तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और युजवेंद्र चहल हैं। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से युजवेंद्र चहल आईपीएल में खेलते हैं और आरसीबी की अगुवाई विराट कोहली करते हैं।
#DhanashreeVerma #YuzvendraChahal #ViratKohli