BCCI announced that it will contribute 2000 10-Litre oxygen concentrators in the effort to fight the raging COVID-19 pandemic in the country. BCCI to contribute 10-Litre 2000 Oxygen concentrators to boost India's efforts in overcoming the COVID-19 pandemic. The announcement comes in line of the increasing demand for medical equipment, including oxygen concentrators in India, which is still staggering under the assault of the second wave of the coronavirus pandemic.
देश में Covid-19 की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है, रोजाना लाखों मामले अभी भी सामने आ रहे हैं, अबतक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है, कोरोना की दूसरी लहर ने तो सरकार की स्वास्थव्यवस्था की पूरी कलई खोल कर रख दी, क्या आम और क्या खास सबको सब कोरोना से परेशान रहे हैं, हाल के दिनो में कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपनो को खोया है, हाल के दिनों में कई क्रिकेटरों ने अपनों को खोया है, RP Singh और Piyush Chawla, और Chetan Sakariya के पिता का कोरोना की वजह से ही निधन हो गया था, लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों ने हर संभव मदद करने की कोशिश की, अब BCCI ने भी 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने की बात कही है।
#BCCI #Covid-19 #Oxygenconcentrators