आजम खान के परिवार से मिले धर्मेंद्र यादव II क्या है मुलाकात के पीछे का राज ?

Media Halchal News 2021-05-24

Views 1


आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद
धर्मेंद्र यादव ने की आजम खान की पत्नी से मुलाकात
कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं में हुई बातचीत
धर्मेंद्र यादव ने तस्वीरों को साझा करते हुए दी जानकारी
आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर भी दी बड़ी जानकारी

कद्दावर सपा नेता और आजम खान जब से जेल गए हैं तब से उनको लेकर लगातार सुर्खियां बनती रही हैं…फिलहाल आजम खान और उनका बेटा अबदुल्लाह आजम सजा काट रहे हैं और कोरोना से भी जंग लड़ रहे हैं…आजम खान और उनके बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से लगातार अफवाहों का दौर चल रहा है और सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं…वहीं दूसरी तरफ तमाम सपा नेता आजम खान और उनके परिवार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं…आजम खान की तबियत बिगड़ी तो अखिलेश यादव भी काफी सक्रिय दिखाई दिए और उनके इलाज का बंदोबस्त करते दिखे…अब इसी कड़ी में बदायूं से पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने आजम खान के परिवार से जाकर मुलाकात की…इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने आजम खान की विधायक पत्नी तंजीन फातिमा से मुलाकात की है और सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के कुछ पहलू साझा किए…धर्मेंद्र यादव ने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा कि आज रामपुर जाकर आदरणीय आज़म खान साहब के परिवार से मुलाकात की।आदरणीय आंटी श्रीमती तंजीम फातिमा जी से भेंटकर आदरणीय आज़म खान साहब और भाई अब्दुल्ला आज़म का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि अब उनकी तबियत में लगातार‌‌ सुधार हो रहा है। हम सबकी यही दुआ है कि वे शीघ्र स्वस्थ हों।…
धर्मेंद्र यादव ने आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर जो जानकारी दी तो तमाम सपा नेताओं और समर्थकों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और सभी आजम खान और अब्दल्लाह आजम के जल्द ठीक होने की कामना करते दिखे…वहीं कई सपा समर्थक मौजूदा हालातों और आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर सरकार पर नाराज दिखे…सपा समर्थकों का कहना था कि राजनीति दुश्मनी का शिकार बनाते हुए सपा नेता और उनके बेटे के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है…लेकिन सपा की सरकार बनते ही हर मामले का हिसाब चुकता किया जाएगा…वहीं धर्मेंद्र यादव ने सियासी हमलों से दूर होते हुए आजम खान के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की और सक्रिय राजनीति में लौटने की उम्मीद जताते हुए कहा कि सपा को मजबूती देने के लिए आजम खान और अबदुल्लाह दोनों जल्द सियासी मैदान में दांव पेंच लगाते नजर आएंगे…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS