The remainder of the PSL is scheduled to take place in the UAE and Rashid will travel to the UK directly after the tournament concludes, or earlier if his side, Lahore Qalandars are eliminated prior to the final. "Rashid will then be available for his third Vitality Blast stint with Sussex after completing any quarantine requirements," said Sussex in an official statement.
Afghanistan के स्टार गेंदबाज Rashid Khan पाकिस्तान सुपर लीग खेलेंगे. लाहौर कलंदर्स की तरफ से राशिद खान की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे. इससे पहले राशिद खान की जगह Lahore Qalanders ने Shakib Al Hasan को चुना था. पर दुनिया का ये बेहतरीन ऑलराउंडर इस टूर्नामेंट से हट गया था. क्रिकबज के अनुसार Rashid Khan ने कहा, मैं पीएसएल और लाहौर कलंदर्स में वापस आने को लेकर उत्साहित हूं। Rashid Khan ने अब तक लाहौर कलंदर्स के लिए दो मुकाबले खेले हैं. फिलहाल, अफगानिस्तान के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरिज खेलने के लिए Rashid Khan रवाना हुए हैं.
#RashidKhan #LahoreQalanders #PSL2021