Chaminda Vaas, Isuru Udana, Shiran Fernando tested corona positive| Oneindia Sports

Views 42


Three members of the Sri Lankan contingent - bowling coach Chaminda Vaas, Isuru Udana and newcomer Shiran Fernando - have tested positive for COVID-19 ahead of the first ODI against Bangladesh in Dhaka on Sunday. According to reports, the Lankan team is now awaiting the results of a second PCR test on Sunday morning as doubts are cast on the three-match series.

इस विवाद के बाद Sri Lanka पर एक और मुसीबत आ पड़ी है. कोरोना विस्फोट हुआ है. गेंदबाजी कोच के साथ अन्य खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. Sri Lanka के जिन खिलाड़ियों पर कोरोना ने अपना कहर बरपाया है, उनमें Isuru Udana और शिरन फर्नांडो का नाम शामिल है. इसके अलावा कोच चामिंडा वास भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. InsideSport को सूत्रों ने बताया कि, इन सभी को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब हमें इन सभी मेंबर के दूसरे RT-PCR टेस्ट का इंतजार है.

#ChamindaVaas #IsuruUdana #ShiranFernando

Share This Video


Download

  
Report form