योगी के दौरे से पहले नजरबंद सपा विधायक ने विरोध में सिर मुंडवाया !

Media Halchal News 2021-05-22

Views 0

योगी के दौरे से पहले नजरबंद किए गए सपा विधायक
नाराज सपा विधायक ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
बीजेपी पर लगाए सपा विधायक ने कई संगीन आरोप
सिर मुंडवा कर MLA ने खोला BJP के खिलाफ मोर्चा
‘अहंकारी और सत्ता में चूर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ’

भले ही प्रदेश में महामारी से हालात बेकाबू हों और सरकार पर सवाल उठ रहे हों लेकिन योगी आदित्यनाथ दौरे पर दौरा कर खुद को बेहद सक्रिय दिखाने की नौटंकी लगातार कर रहे हैं ताकि अन्य प्रदेशों के लोगों को लगे कि योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं…लेकिन हकीकत देखी जाए तो सत्ता के नशे में मगरूर सरकार लोगों की मौत पर सियासत और अपने घमंट में लोगों की बलि चढ़ा रही हैं…ऐसा विपक्षी दलों का कहना है…अब योगी आदित्यनाथ आज मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई दौरे पर पहुंचे और उसके बाद कानपुर पहुंचे…योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे से पहले सपा नेताओं के खिलाफ सरकार ने प्रशासन का प्रयोग करते हुए उन्हे नजर बंद करवा दिया ताकि कोई सरकार से सवाल न कर सके और सीएम से लोगों की परेशानी पर जवाब न मांग सके…योगी के दौरे से पहसे सपा विधायक अमिताभ वाजपेई को भी नजरबंद कर दिया गया…और उनके घर के सामने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया ताकि वो योगी आदित्यनाथ से न मिल सकें…इससे नाराज सपा विधायक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तमाम आरोप लगाए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया…शासन प्रशासन की तरफ से सीएम की बैठक में जाने से रोकने के विरोध में विधायक अमिताभ बाजपेई ने घर के सामने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अपना सिर मुंडवाया…और कहा कि कोरोना जैसी महामारी और सरकार की अव्यवस्था के चलते जिन लोगों की जान गई है, सिर मुंडवा करवा उन लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं साथ ही सरकार की नाकामी का भी विरोध कर रहे हैं…विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है…ये सरकार सत्ता के नशे में ऐसी पागल हुई है कि विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है और दमनकारी नीति चला रही है…सपा विधायक की माने तो सरकार अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को कुचलने में लगी है और मासूम आवाम को अपने गंदी सियासत को चमकाने के बहाने मौत के मुंह में धकेल रही है…सपा विधायक ने और भी कई संगीन आरोप लगाए और सरकार की जमकर बैंड बजाई…सपा विधायक के आरोपों के बाद और सपा नेताओं को नजरबंद किए जाने के बाद से अब कानपुर की सियासत में नाराजगी देखने को मिल रही है…सपा नेताओं का साफ तौर पर कहना है कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो फिर कोरोना के बीच भी विपक्ष आवाम की ताकत बनने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगा और अगर किसी को कुछ होता है तो उसके लिए जिम्मेदार कोई और नहीं सत्ताधारी पार्टी और मौजूदा मुखिया योगी आदित्यनाथ ही होंगे…वहीं बीजेपी नेता सपा नेताओं पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS