Since last year, many indigenous prescriptions have become viral on social media regarding the treatment of corona virus. In times of crisis when there is a shortage of oxygen cylinders in hospitals, many people are increasing their oxygen levels sitting at home only through home remedies. Some home remedies for increasing immunity are also becoming very viral. Meanwhile, all kinds of myths are being shared about the Covid vaccine. When the third phase vaccination continues to end the outbreak of the second wave of Kovid in the country, many of the myths on the vaccine dose are going viral. Some people are not taking the vaccine because they think the vaccine dose may not change their DNA. But is this assumption really true? Let's know the truth behind this myth.
कोरोना वायरस के इलाज को लेकर पिछले साल से अब तक सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही देसी नुस्खे वायरल हो चुके हैं। संकट की घड़ी में जब अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी है तो कई लोग देसी नुस्खों के जरिए ही घर बैठे अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ा रहे हैं। कुछ घरेलू उपाय इम्यूनिटी बढ़ाने को लेकर भी खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच कोविड वैक्सीन को लेकर भी तमाम तरह के मिथक शेयर किए जा रहे हैं। जब देश में कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप को खत्म करने के लिए थर्ड फेज का वैक्सीनेशन जारी है तब आए दिन ही टीके के डोज पर न जाने कितने ही मिथक वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग वैक्सीन इसलिए नहीं ले रहे हैं कि उन्हें लगता है कि टीके का डोज कहीं उनके DNA को न परिवर्तित कर दे। लेकिन क्या वाकई ये धारणा सही है। आइए जानते हैं इस मिथक के पीछे की सच्चाई।
#CoronaVirusVaccineChangesDNA