बार्ज P-305 का नाम आप कई दिनों से सुन रहे होंगे. चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) के दौरान अरब सागर में बार्ज P-305 शिप डूब गया था. बार्ज का मतलब होता माल लादने वाली या लोगों को लाने ले जाने वाली लंबी संकरी नाव. बार्ज P-305 पर रेस्क्यू ऑपरेशन का आज (गुरुवार) चौथा दिन था.ताजा खबर ये है कि इस जहाज पर भारतीय नौसेना को 49 लोगों के शव मिल चुके हैं और अब भी 26 लोग लापता हैं.
#BargeRescue #CycloneTauktae #BargeP305