Sourav Ganguly and Sachin were of same age and started playing cricket almost simultaneously. but Sachin made his debut ahead of Ganguly, although Ganguly had come into the team in 1992 and toured Australia, and made his ODI debut in 1992 against the West Indies, but after that he He was dropped from the team and then after 4 years he got a chance in the team, Sourav Ganguly made his Test debut in 1996, England players sledge him in his Test debut.
भारतीय क्रिकेट का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, सौरव गांगुली का महत्व के लिए लंबी जगह रखी जाएगी, कैसे प्रिंस ऑफ कोलकाता टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शामिल हो गया, गांगुली और सचिन हम उम्र थे और लगभग साथ में ही क्रिकेट खेलना शुरु भी किया था, लेकिन सचिन ने गांगुली से पहले ही डेब्यू कर लिया था, हालांकि टीम में गांगुली 1992 में ही आ गए थे और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी किया था, और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992 में ही वनडे में डेब्यू कर लिया था, लेकिन इसके बाद उन्हे टीम से निकाल दिया गया और फिर 4 साल बाद उन्हे टीम में मौका मिला, सौरव गांगुली ने 1996 में टेस्ट डेब्यू किया था, डेब्यू टेस्ट में इंग्लैड के खिलाड़ियों ने पर स्लेज किया था।
#SouravGanguly #LordsTest #EnglandTeam