According to the Hindu Panchang, on the seventh date of Vaishakh Shukla, mother Ganga was seated in the shoes of Lord Shiva from Swarga Loka. Therefore, this day is celebrated as Ganga Sampathi. This time Ganga Saptami will be celebrated on Tuesday, 18 May. There are beliefs that on the seventh day of Shukla Paksha of Vaishakh month, the descent of Maa Ganga took place. Pleased with the harsh penance of Rishi Bhagiratha, Ganga came to earth. By taking a dip in the Ganges on this day, the sins of the devotees are destroyed. On this day, special importance of charity is considered. It is said that on this date, bathing the Ganges, meditating and meditating, attains salvation. In this case, let us know how on the holy festival of Ganga Saptami, you can get the blessing of health and wealth by the divine use of Ganga water. A dip of faith in the Ganges river on Ganga Saptami is considered extremely auspicious, but it will not be possible to do so in this crisis time of Corona. Therefore, you should mix a little Ganga water in the bucket in the house and take a bath. The compassion of Mother Ganga will remain on you.
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल की सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में विराजमान हुई थीं. इसलिए ये दिन गंगा संप्तमी के रूप में मनाया जाता है. इस बार गंगा सप्तमी मंगलवार, 18 मई को मनाई जाएगी. ऐसी मान्यताएं हैं कि वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा का अवतरण हुआ था. ऋषि भगीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा धरती पर आईं थीं. इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से भक्तों के पाप कर्मों का नाश होता है. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि इस तिथि पर गंगा स्नान, तप ध्यान तथा दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर कैसे गंगाजल के दिव्य प्रयोग से आप आरोग्यता और धन का वरदान पा सकते हैं. गंगा सप्तमी पर गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन कोरोना के इस संकट काल में ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा. इसलिए आप घर में बाल्टी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें. मां गंगा का अनुकंपा आप पर बनी रहेगी. जानें गंगा सप्तमी शुभ मुहूर्त 2021 और गंगा सप्तमी पूजा विधि ।
#GangaSaptami2021 #GangaSaptamiShubhMuhurat