RT PCR Report Negative आने पर भी है Corona Symptoms तो Vaccine कब लगवाना चाहिए | Boldsky

Boldsky 2021-05-15

Views 139

Vaccine is the only way to avoid corona. Covacine and Covishield vaccine are being installed in India right now. Now Sputnik V has also been approved. There is talk of increasing the production of many more vaccines in India. According to the Ministry of Health and Family Welfare, 17,92,98,584 people have been vaccinated in India so far, but the problem is with those whose negative coronary test report is coming negative and they are being coronated. All symptoms are visible. In such a situation, they are confused whether to get vaccination in India or not.When to Take Corona Vaccine with Covid Symptoms but RT PCR Report Negative ?

कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है। अभी भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। अब स्पूतनिक V को भी मंजूरी दे दी है। भारत में आगे कई और वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाए जाने की बात प्रशासन की ओर से की जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 17,92,98,584 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, लेकिन समस्या उन लोगों के साथ है जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट (Negative RT-PCR Report) निगेटिव आ रही है और उन्हें कोरोना के सारे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में वे लोग असमंजस में हैं कि ऐसी स्थिति में वैक्सीन (Vaccination in india) लगवाएं या नहीं। जानें आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी है कोरोना लक्षण तो वैक्सीन कब लगवाना चाहिए ?

#CoronaVirusVaccination

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS