Amidst the Corona crisis in the country, the CM of Madhya Pradesh said that all the media persons of print, electronic, digital media of our state, who are preferential or non-preferential, if they and any member of their family will be suffering from Corona disease, then the middle The state government will not leave them in their condition, they will be fully treated.
देश में कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया के सभी मीडियाकर्मी जो भी अधिमान्य हों या गैर अधिमान्य हों, उनका और उनके परिवार का कोई भी सदस्य अगर कोरोना बीमारी से पीड़ित होगा तो मध्य प्रदेश सरकार उनको उनके हाल पर नहीं छोड़ेगी, उनका पूरा इलाज करवाया जाएगा.
#Coronavirus #CMShivraj #MadhyaPradesh