Babar Azam expresses his solidarity with Palestinians after Israel attack|वनइंडिया हिंदी

Views 1


Pakistani captain, Babar Azam has also condemned the Israel attacks as he extended his prayers for the victims. "Prayers for the people of Palestine. We just have to be human to stand up for humanity," the captain wrote on Instagram. Many Cricketers has expressed their solidarity with Palestine as Israel continues to attack. Israel carried out hundreds of airstrikes in Gaza into the early hours of Wednesday, as Hamas responded with multiple rocket attacks at Tel Aviv and Beersheba.

फिलिस्तीन और इजराइल ने जंग जारी है. पूरी दुनिया की निगाहें इस समय दोनों देशों पर हैं. और हर कोई दुआ कर रहा है कि जंग थम जाए. आम नागरिकों की जान ज्यादा जा रही है. दोनों तरफ से राकेट दागे जा रहे हैं. इस लड़ाई के बाद अब खिलाड़ी भी दुआ मांग रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए. और शांति फिर से इजराइल और फिलिस्तीन में आ जाए. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले की निंदा की है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए प्रार्थना करने की बात कही है. साथ ही मानवता के नाम पर सभी से एकजुट होने को कहा है.

#BabarAzam #Pakistan #BabarAzam

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS