After a scorching heat in the country, a period of rain has started. Today, rain and thunderstorms have been forecast in many parts of the country including India. Due to the Western Disturbance, rain is expected in many states including Delhi during the next 24 hours. So IMD has issued Yellow Alert in Uttarakhand and Kerala and Orange Alert in 10 districts of Himachal.
देश में भीषण गर्मी के बाद अब बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारत समेत देश के कई हिस्सों में आज बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। तो वहीं आईएमडी ने उत्तराखंड और केरल में यलो अलर्ट और हिमाचल के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#WeatherForecast #DelhiWeather #HeavyRainAlert