Maharashtra - the state where COVID-19 took the maximum toll - is considering looking at the possibility of importing vaccines directly for the use of citizens in Mumbai, state minister Aaditya Thackeray told NDTV on Monday.Watch video,
Maharashtra जो कि Corona से देश का सबसे प्रभावित राज्य रहा है और Mumbai के हालात तो बेहद ही खराब रहे हैं लेकिन अब मुंबई में कोरोना के केस काफी हद तक कम हो गए हैं. यही वजह है कि महाराष्ट्र सरकार Covid-19 Vaccine सीधे आयात करने की संभावना पर विचार कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का Vaccination किया जा सके. Minister Aditya Thackeray ने ये भी कहा कि उनके पास पूरी मुंबई को 3 सप्ताह में वैक्सीन लगाने का रोडमैप भी है. देखिए वीडियो
#Maharashtra #AdityaThackeray #CoronaVaccine