दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में पहलवान सागर धनकड़ की मौत के मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में पहलवान सागर धनकड़ की मौत के मामले में सुशील पहलवान और उसके साथियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। यह सभी देश छोड़कर न जाए, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस (एलओसी) जारी किया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घटना वाले दिन घायल सागर के दो और साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान दर्ज किए हैं।