COVID-19 Second Wave: कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर के लोग झेल रहे हैं लेकिन मौजूदा दौर में भारत के हालात ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। जहां पर कोविड की दूसरी लहर में हर दिन 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 30 लाख के करीब हो चुकी है। दिन व दिन बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में भी लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं। ऐसे हालातों में तमाम लोग अपनी सेहत की देखभाल नेचुरल तरीकों को आजमाकर भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ अराजक तत्वों द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज भी खूब वायरल हो रहे हैं। जानें कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीनी होगी चाय, पीआईबी ने बताई सच्चाई।
#CoronaVirusDrinkingTea