BCCI president Sourav Ganguly has categorically ruled out the possibility of the rest of the 14th edition of the Indian Premier League taking place in India. The IPL 2021 was suspended on May 4 after the cases started to emerge inside the bio-bubble and four teams got affected due to the COVID-19.
IPL 2021 के स्थगित होने के बाद तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में बस यही सवाल है कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे। क्या Indian Premier League के 14वें सीजन के बचे हुए मैच भारत में होंगे या फिर यह किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे। इन सभी सवालों के जवाब BCCI president Sourav Ganguly ने देते हुए कंफर्म किया है कि IPL के बचे हुए मैच अब भारत में नहीं खेले जाएंगे।
#IPL2021 #SouravGanguly #IPL2021Suspended