With the IPL 2021 suspended postponed, the BCCI is scurrying through the calendar year, trying to find a suitable window to host the remainder of the IPL, But Former English Player Mark Butcher feels it is impossible to Complete IPL 2021 this year as there are lot of Cricketing events occuring later this year.
IPL 2021, India में बढ़ते Covid-19 के मामलों के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। IPL 2021 के बाकी के बचे मैचेस कब और कहा कराये जा सकते हैं इसपर फिलहाल BCCI मंथन चिंतन कर रहा है लेकिन इसी बीच England के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Mark Butcher ने IPL 2021 को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिससे आईपीएल के फैंस निश्चित तौर पर मायूस हो जाएंगे। दरअसल Mark Butcher के मुताबिक इस साल IPL के बाकि बचे मैचेस कराना संभव नहीं है। हालांकि बुचर ने ये भी माना कि आईपीएल में काफी सारा पैसा होता है और इसी वजह से ऑर्गेनाइजर्स कोई ना कोई रास्ता निकाल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।
#IPL2021 #IPL2021Suspended #MarkButcher