कोरोना को मात दे चुके लोगों के हाथों में अब दो जिंदगियों को बचाने का मौका है। प्लाज्मा दान करने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। ऐसे में अमर उजाला के साथ ही डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार, फिल्म अभिनेता दीपक डोबरियाल, शटलर लक्ष्य सेन के अलावा फिल्म और खेल जगत से जुड़ीं हस्तियों ने भी कोविड से ठीक होने वाले मरीजों से प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने की अपील की है।