Azhar Ali and Abid Ali hits century against Zimbabwe in harare Tes t| Oneindia Sports

Views 1

Captain Babar Azam's poor run in Zimbabwe continued but Pakistan once again got into a comfortable position, donating the opening day of the 2nd Test at the Harare Sports Club. Pakistan reached 268 for 4 at Stumps on Day 1 and will be looking to post another big total. Pakistan, who won the opening Test of the 2-match series by an innings 116 runs, lose opener Imran Butt early but Azhar Ali and Abid Ali hit a hundred each to make Pakistan had a fine platform to build on.

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत ठीक न रही. इमरान बट 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि आबिद आली और अजहर अली ने इसके बाद मोर्चा सम्भाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाया. और दो सौ प्लस रनों की साझेदारी की. अजहर अली ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. ये उनके करियर का 18वां शतक भी था. अजहर अली 126 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 240 गेंदों का सामना किया. 17 चौके लगाए और एक छक्का लगाया.

#AzharAli #AbidAli #PAKvsZIM

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS