Pakistan's national team players and support staff have got their first jabs of vaccination against Covid-19 the country's Cricket Board said on Friday. In the first phase of the vaccination drive 57 male cricketers, along with 26 coaches and officials have received the vaccine.
देश में कोरोना की तबाही अपने चरम की ओर बढ़ती दिख रही है। देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पूरे देश में एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा किया जिसमें तीनों प्रारूप के क्रिकेटर और सहायक स्टाफ को टीका लगाया गया।
#PCB #Covid-19Vaccine #PakistanCricketTeam