After Hyderabad, Lion Lion Corona in Etawah, Uttar Pradesh is now infected. Corona has knocked in a group of 18 lions at Lion Safari's Breeding Center. Sampling of lions has been done. These samples have been sent to the Bareilly Research Center. One of the lioness corona has been found infected,
हैदराबाद के बाद अब उत्तर प्रदेश के इटावा में लायन सफारी की शेरनी कोरोना संक्रमित हुई है. लायन सफारी के ब्रीडिंग सेंटर में 18 शेरों की जमात में कोरोना ने दस्तक दे दी है. शेरों की सैम्पलिंग कराई गई है. ये सैंपल बरेली अनुसंधान केंद्र पर भेजे गए हैं. इसमें से 2 शेरनी कोरोना संक्रमित पाई गई है,
#Coronavirus #Etawah #LionSafari