Abdul Razzaq predicts Pakistan will reach at the top under Babar Azam captaincy| Oneindia Sports

Views 44



In an interview with PakPassion, Razzaq said that they have to look at the likes of South Africa, Australia, Sri Lanka and England who are currently in the middle of a similar rebuilding phase like Pakistan. Citing the example of South Africa who have found it difficult to rebuild their side, Razzaq opined that he is thankful that Pakistan is not at that stage. Razzaq stated that he is very happy that Pakistan's batting, bowling and fielding has shown a marked improvement.

अब्दुल रज्जाक, पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में गिने जाते हैं. कमाल के प्लेयर थे. कभी पाकिस्तान क्रिकेट के मैच विनर हुआ करते थे. बढ़िया गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते थे. अब तो संन्यास ले चुके हैं. और कभी-कभी उन्हें किसी इंटरव्यू में बयान देते हुए देखा जाता है. हाल में अब्दुल रज्जाक ने एक ऐसी बात कही है. जो चर्चा में है. अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि उनकी टीम यानी कि पाकिस्तान में यो काबिलियत है, जो किसी और टीम में नहीं है. अब्दुल रज्जाक के अनुसार बाबर आजम एंड कम्पनी तीनों फोर्मेट में टॉप 2 में आने की काबिलियत रखती है. अब्दुल रज्जाक ने कहा कि पाकिस्तान टॉप की टीम बनने की दिशा में बढ़ रही है. 41 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि वो ये ऐसे ही नहीं कह रहे बल्कि इसे लेकर आश्वस्त भी हैं कि मेन इन ग्रीन सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

#Pakistan #BabarAzam #AbdulRazzaq

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS