21 हजार किलो के बेलगाम रॉकेट से चीन ने झाड़ा पल्ला, कल धरती पर कहीं भी गिरने की आशंका

Views 4

बीजिंग/वॉशिंगटन, अप्रैल 07: अंतरिक्ष में बेलगाम हो गये लॉंग मार्च-5 रॉकेट को लेकर चीन ने कहा है कि उससे दुनिया के किसी भी हिस्से को खतरा नहीं है। शुक्रवार को चीन ने लॉंग मार्च-5 रॉकेट के अंतरिक्ष से धरती पर गिरने को लेकर कहा कि इस रॉकेट के धरती पर गिरने से ज्यादा नुकसान नहीं होगा जबकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन का बेकाबू हो चुका ये रॉकेट दुनिया के किसी भी हिस्से में गिर सकता है और ये धरती पर जहां भी गिरेगा, वहां काफी नुकसान होने की आशंका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS