पटना, मई 06: कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश में 10 दिन के लॉकडाउन लगा दिया हैं, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। जिससे लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले। हालांकि, कई लोग अभी भी बेवजह घरों से बाहर निकल रहे है, जिसके साथ प्रशासन को सख्ती से निपटना पड़ रहा है। इस दौरान कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे में पटना पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने सड़कों पर उतरी और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर लाठियां चटकाईं।