T20 World Cup would go ahead in India as planned says BCCI official | Oneindia Sports

Views 57



IPL 2021 is suspended due to Covid-19. Now the big question in front of the Board of Control for Cricket in India is when will be the remaining IPL 2021 season be completed. While there are no immediate answers, but according to IPL Governing Council Chairman Brijesh Patel, BCCI can explore the September window to complete the remaining 31 matches of the 14th edition of IPL.


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन पर कोरोना की जबरजस्त मार पड़ी है, और सीजन के 29 मुकाबलों के बाद तमाम टीमों से कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से बीच में ही स्थगित करने का फैसला 4 मई को लिया गया, इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप जो इस साल अक्टूबर में होना है उस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन इस बीच आइपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल का बड़ा बयान दिया है, और बताया है कि इस सीजन के बाकी बचे 31 मुकाबलों को कब कराया जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई ने इस दौरान एक बड़ा दावा भी किया है, आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की भारत की मेजबानी पर इसका असर नहीं पड़ेगा।



#IPL2021 #BCCI #T20WC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS