Violence has erupted in the state after the assembly election results were announced in West Bengal. About a dozen people have died in this violence. Mamta Banerjee and TMC are being targeted for this. On Tuesday, Asaduddin Owaisi also condemned Mamata for the violence in Bengal. He said that saving people's lives should be their first duty.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रदेश में हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. इसको लेकर ममता बनर्जी और टीएमसी को निशाने पर लिया जा रहा है. बंगाल में हिंसा को लेकर मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी ने भी ममता की निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना उनका पहला कर्तव्य होना चाहिए।
#WestBengalViolence #MamataBanerjee #AsaduddinOwaisi