The results of the three-tier panchayat elections in Uttar Pradesh have come. The results of all 3050 posts of Zilla Panchayat member were declared late at night. Though no party got a majority in this panchayat election, but according to the data collected so far, the Samajwadi Party-backed candidates alone have won 747 seats. Whereas BJP-backed candidates have got 690 seats. The BSP managed to win 381 seats while the Congress managed to win 76 seats. Independents and others have got 1156 seats.
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। देर रात जिला पंचायत सदस्य के सभी 3050 पदों के नतीजे घोषित कर दिये गए. इस पंचायत चुनाव में वैसे तो किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला लेकिन अभी तक जुटाए आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को अकेले 747 सीटों पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को 690 सीटें मिली हैं. बीएसपी को 381 सीटें तो कांग्रेस 76 सीटें जीतने में कामयाब रही. निर्दलियों एवं अन्य को 1156 सीटें मिली हैं.
#UPPanchayatElectionResult #UttarPradeshNews #BJP