The second wave of Corona virus continues to wreak havoc in the country. The oxygen crisis is getting deepened due to the increasing number of corona patients in the country. On Saturday, 12 patients died of oxygen deficiency at Batra Hospital in Delhi. On Monday, 24 patients lost their lives due to lack of oxygen in a hospital in Karnataka. There is an atmosphere of outcry over oxygen. On this, the director of Batra Hospital in Delhi, while expressing his pain, said that I do not know who is running this country.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से ऑक्सीजन संकट गहराता जा रहा है। शनिवार को दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि सोमवार को कर्नाटक के अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से 24 मरीज जान गंवा बैठे। चारों तरफ ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार का माहौल बना हुआ है। इस पर दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के डायरक्टर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि यह देश कौन चला रहा है।
#OxygenCrisis #BatraHospital