इंडियन प्रीमियर लीग 2021 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार 3 मई को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया और अब बुधवार 5 मई को चेन्नई और राजस्थान के बीच होने वाले मैच पर भी सस्पेंस बन गया है।
With Chennai Super Kings bowling coach Balaji once again testing positive for COVID-19, the team is set to isolate and Wednesday's game between CSK and Rajasthan Royals is set to be postponed in the national capital. As for the Indian Premier League itself the Board of Control for Cricket in India is awaiting permission from the government to move the league to Mumbai.
#CSKvsRR #MSDhoni #CSKvsRRMatchPostponed