देश में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई। भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। इस मामले में अमेरिका सबसे आगे हैं, जहां 3.38 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।देश में पहले केस की पुष्टि पिछले साल 30 जनवरी को हुई थी। तब चीन की वुहान यूनिवर्सिटी से लौटे केरल के एक छात्र में संक्रमण मिला था। इसके 15 महीने बाद संक्रमण ने 2 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। 18 दिसंबर को भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार गया था। ऐसा होने में 324 दिन लगे थे।
#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #CoronacaseInIndia #OxygenCrisis #Coronavaccination