The counting of votes for UP panchayat polls is under way for the second day. All results are expected to be announced by this afternoon. Counting is taking place at 829 centres. The Supreme Court directed that there would be a strict curfew in the entire state till Tuesday morning and no victory rallies will be permitted. The state election commission said apart from those who faced no contest, 2,32,612 village panchayats members, 38,317 village pradhans, 55,926 kshetra panchayat members and 181 zila panchayat members have so far been declared elected.
उत्तर प्रदेश में चायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी है, एक के बाद एक उत्तर प्रदेश तमाम जिलों से अलग-अलग सीटों के परिणाम सामने आ रहे हैं। वहीं कई जगहों से छोटी-मोटी झड़प की घटना भी सामने आई है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस बार शारीरिक दूरी का पालन तथा मतगणना केंद्र में कम कर्मियों की मौजूदगी के कारण काफी समय लग रहा है। सोमवार शाम तक 38,317 ग्राम प्रधान, 23,2612 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 55,926 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। साथ ही 181 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। मतगणना मंगलवार तक जारी रहने की संभावना है।
#UPPanchayat #ElectionResult #Electioncommission