Australian Cricket will be throwing its support behind the India COVID-19 Crisis Appeal, with Cricket Australia, the Australian Cricketers' Association and UNICEF Australia partnering to raise much-needed funds. Australian Cricket has been deeply saddened by the devastation caused by this second coronavirus wave to hit India, a country with which Australians share a strong friendship and connection.
भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार झेल रहा है, लाखो लोग हर रोज कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और हजारो लोगों की हर रोज जान जा रही है। इस बुरे दौर में कई लोग भारत की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कमिंस और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस संकट के समय में मदद का हाथ बढ़ाया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में 50,000 डॉलर का दान दिया है।
#Coronavirus #India #CricketAustralia