बेगूसराय। कोरोना के मामलों में भयावह वृद्धि की वजह से मानव-जीवन संकट में है। संक्रमण से बचने की खातिर लोग न सिर्फ भीड़ भरे आयोजनों से दूरी बनाए हुए हैं..बल्कि शादी-ब्याह में भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय में एक जोड़ा इसी तरह विवाह बंधन में बंधा। शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे कीर्तेश कुमार को दुल्हन ज्योति कुमारी ने बांस के डंडे से फूल-माला पहनाईं।