Politics is hot in the case of allegedly threatening Adar Poonawala, CEO of Serum Institute of India. Maharashtra Congress has said to give security to Adar Poonawala. The Congress says that no one can touch Adar Poonawala. But the names of the leaders who threaten them should be revealed.
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को कथित तौर पर धमकी मिलने वाले मामले में सियासत गरमागई है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने अदार पूनावाला को सुरक्षा देने की बात कही है. कांग्रेस का कहना है कि अदार पूनावाला को कोई हाथ नहीं लगा सकता है. लेकिन उनको धमकी देने वाले नेताओं के नाम उजागर करने चाहिए.
#MaharashtraNews #NanaPatole #AdarPoonawala