Vaccination of people between 18 and 44 years of age has started from April 1 amid growing corona infection in the country. The Health Ministry said that so far more than 15.66 million people have been vaccinated with Corona in the country. More than 1.6 million vaccines were administered last Saturday, of which around 1 million people were given the first dose, while more than six lakh people were vaccinated. However, despite vaccination, there are many people who have been infected with corona. In such a situation, it is important to know what is important to keep in mind after getting the vaccine, so that you can avoid infection.
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अप्रैल से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक 15 करोड़ 66 लाख से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। बीते शनिवार को 16 लाख से अधिक टीके लगाए गए, जिनमें से लगभग 10 लाख लोग ऐसे थे, जिन्हें पहली खुराक दी गई, जबकि छह लाख से अधिक लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। हालांकि टीकाकरण के बावजूद बहुत से लोग ऐसे हैं, जो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि वैक्सीन लगवाने के बाद किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जिससे संक्रमण से बचे रहें।
#Coronavirus #CoronaVaccine