हाथरस, मई 02: कोरोना संक्रमण काल में पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कई जिलों में कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। हाथरस जिले का एक वीडियो सामने आया है। मतगणना स्थल के इस वीडियो में काउंटिंग एजेंट और प्रत्याशियों के समर्थक दीवार फांदकर काउंटिंग सेंटर की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इन लोगों को तितर-बितर किया। इस दौरान मतगणना केंद्र पर एजेंट व प्रत्याशी एक दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए नजर आए। उधर, लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।