हरारे में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीसरे ही दिन पारी और 116 रन से हरा दिया, पाकिस्तान टीम ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 374 रन बनाए थे तीसरे दिन 426 रन पर पाकिस्तान की पारी सिमट गई और फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे 134 रन पर ही ढेर हो गई, पहली पारी में टीम 176 रन पर सिमटी थी, मैच में हसन अली ने 9 विकेट लिए, दूसरी पारी में हसन अली ने 5 विकेट लिए, फवाद अलाम ने मैच में शानदार शतक लगाया।
Hasan Ali took nine wickets in the match as Pakistan defeated hosts Zimbabwe by an innings and 116 runs after tea on the third day of the first Test at the Harare Sports Club on Saturday.Pakistan take a 1-0 lead in the 2-match Test series. The second Test will be played in Harare on May 7, 2021
#ZIMvsPAK #1stTest #Highlights