कोरोना के कहर के बीच bed ,Oxygen की किल्लत मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है ।Goverment Hospital हो या private Hospital सिलिंडर का इंतजाम आपको खुद ही करना होगा ।इसके बाद डॉक्टर मरीज को हाथ लगाते हैं। शहर के सबसे बड़े Hospital की भी यही स्थिति है।कोई अस्पताल -अस्पताल भटकते हुए यहां तक पहुंच भी गया तो इलाज के भाव में उसकी मौत हो जाती है।